नाचने वाले भजन (Mata Ke Bhajan Lyrics)

 नाचने वाले भजन  (Mata Ke Bhajan Lyrics)

नाचने वाले भजन  (Mata Ke Bhajan Lyrics)

भजन 1. लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में


लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढ़ाने को गणपति आए,

संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,

होके मूषक सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,

संग में अपने लक्ष्मी को लाए,

हो के गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,

संग में अपने लक्ष्मी को लाए,

हो के गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढ़ाने को शंकर जी आए,

संग में अपने गौरा माँ को लाए,

होके बैल सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढाने को राम जी आए,

संग में अपने सीता माँ को लाए,

होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


फुल चढाने को कान्हा जी आए,

संग में अपने राधा को लाए,

होक मोर सवार मैया तेरे मंदिर में,

लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....


भजन 2. हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिर में


हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिर में
भक्तो की लगी है कतार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता ज्वाला देवी आ गई
ज्वाला देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
ज्योतो का हुआ चमत्कार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता चिन्तपुर्णी आ गई
चिन्तपुर्णी आ गई माँ दर्श दिखा गई
भक्तों की सुनती पुकार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता मनसा देवी आ गई
मनसा देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
भक्तों का करदी उद्धार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता नैना देवी आ गई
नैना देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
करती है मालामाल मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता महाकाली आ गई
महाकाली आ गई माँ दर्श दिखा गई
दुष्टो का करें वो सिहांर मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

शेर पे सवार माता शेरोंवाली आ गई
शेरोंवाली आ गई माँ मेहरोंवाली आ गई

भक्तो पे करे उपकार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....

हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिरों में
भक्तो की लगी है कतार मैया जी तेरे मंदिर मे


भजन 3.  मंदिर में उड़े रे गुलाल लिरिक्स 


मंदिर में उड़े रे गुलाल, लाल रंग प्यारा लगे...

मैय्या की चुनरी चम चम चमके,

सिन्दूर है लालों में लाल, लाल रंग प्यारा लगे

मंदिर में उड़े रे गुलाल....


मईया का टीका चम चम चमके

बिन्दिया है लालों में लाल, लाल रंग प्यारा लगे

मंदिर में उड़े......


मईया का चूड़ा दम दम दमके

मेहंदी है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।

मंदिर में.....


मईया का लेह्ंगा, चम चम चमके

जोड़ा है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।

मंदिर में......


मईया की पायल चम चम चमके

महावर है लालों में लाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।

मंदिर में उड़े रे......


मईया खेलें ऐसी होली,

कर दिया सबको निहाल, कि लाल रंग प्यारा लगे।

मंदिर में उड़े......


भजन 4. आज मईया का कीर्तन हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 

हमारे अंगना हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  को गणपति आये 

गणपति आये  संग रिद्धि सिद्धि लाये 

आज लंगर बटेगा हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  को ब्रम्हाजी  आये 

ब्रम्हाजी  आये  संग में  सरस्वती को लाये 

आज वेद पढेंगे हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  को विष्णुजी  आये 

विष्णुजी  आये  संग में लक्ष्मीजी  को लाये 

आज धन बरसेगा  हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  को शिवजी  आये 

शिवजी  आये  संग में गौराजी  को लाये 

आज डमरू बजेगा हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  कान्हाजी  आये 

कान्हाजी  आये  संग में राधाजी जी  को लाये 

आज मुरली बजेगी  हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


सुन कीर्तन  को भगत भी  आये 

भगत भी  आये  संग में ढोलक चिमटा लाये 

आज रंग  बरसेगा  हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 


आज मईया का कीर्तन  हमारे अंगना 

हमारे अंगना हमारे अंगना 

आज मईया का कीर्तन हमारे अंगना 


भजन 5. लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी


लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,

भवन मे छम छम नाचूँगी


भवन मे तूं कैसे जाओगी,

वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,

ससुर से, ससुर से, परदा कर लुंगी,

भवन मे छम छम नाचूँगी


भवन मे तूं कैसे जाओगी,

वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,

जेठ से, जेठ से, पीछा फेरुँगि,

भवन मे छम छम नाचूँगी


भवन मे तूं कैसे जाओगी,

वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,

वहां पे तेरा न्ंदोई मिल जायेगा,

नंदोई को, देवर को, संग ना चालुन्गी,

भवन मे छम छम नाचूँगी

Post a Comment

0 Comments