नाचने वाले भजन (Mata Ke Bhajan Lyrics)
.webp)
भजन 1. लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढ़ाने को गणपति आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
होके मूषक सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
हो के गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लक्ष्मी को लाए,
हो के गरुड़ सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढ़ाने को शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा माँ को लाए,
होके बैल सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढाने को राम जी आए,
संग में अपने सीता माँ को लाए,
होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
फुल चढाने को कान्हा जी आए,
संग में अपने राधा को लाए,
होक मोर सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई है बहार मैया तेरे मंदिर में.....
भजन 2. हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिर में
भक्तो की लगी है कतार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता ज्वाला देवी आ गई
ज्वाला देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
ज्योतो का हुआ चमत्कार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता चिन्तपुर्णी आ गई
चिन्तपुर्णी आ गई माँ दर्श दिखा गई
भक्तों की सुनती पुकार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता मनसा देवी आ गई
मनसा देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
भक्तों का करदी उद्धार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता नैना देवी आ गई
नैना देवी आ गई माँ दर्श दिखा गई
करती है मालामाल मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता महाकाली आ गई
महाकाली आ गई माँ दर्श दिखा गई
दुष्टो का करें वो सिहांर मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
शेर पे सवार माता शेरोंवाली आ गई
शेरोंवाली आ गई माँ मेहरोंवाली आ गई
भक्तो पे करे उपकार मैया जी तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार....
हो रही जय जयकार मैया जी तेरे मंदिरों में
भक्तो की लगी है कतार मैया जी तेरे मंदिर मे
0 Comments